कपिल शर्मा, हरदा। शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के 13 अतिथि विद्वानों ने अपनी मांग को लेकर आज से 7 दिवसीय हड़ताल पर है। सात दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल आगे भी जारी रखने की चेतावनी दी गई है। हड़ताल पर जाने से पहले उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य आर.वी.पाटिल को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें तकनीकी शिक्षा मंत्री व राज्यपाल के आश्वासन के बाद भी मांग पूरी नहीं होने से वे 7 दिन की हड़ताल पर जा रहे है।

शहर के स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के अतिथि विद्वान अपनी मांग को लेकर आज से 7 दिवसीय हड़ताल पर पहुंच गए है। हड़ताल पर जाने से पहले उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य आर. वी. पाटिल को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। पॉलिटेक्निक अतिथि विद्वान संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पास्टरिया ने बताया कि मांग को लेकर 5 सितंबर को तकनीकी शिक्षा मंत्री व राज्यपाल से भी मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। उस समय आश्वासन दिया था कि 3 दिन में मांगों पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वो पिछले कई वर्षो से कॉलेज में पढ़ा रहे है। उनको मानदेय 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से ही दिया जा रहा हैं और जिस दिन हमारा पीरियड नहीं रहता उस दिन का मानदेय नहीं दिया जाता। हमारे लिए कैबिनेट से भी प्रस्ताव पारित है कि हमें 30 हजार रुपये 11 महीने के लिए फिक्स मानदेय दिया जाए। अन्य मांगों को लेकर हमने अभी 7 दिन की हड़ताल की है, यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम हड़ताल आगे भी जारी रखेंगे।

शराबी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा: टॉकीज के ऊपर चढ़कर मचाया जमकर उत्पात, फिर कूद गया नीचे, इधर कार में लगी आग, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus