भोपाल। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज बुधवार को निधन हो गया है. राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में अंतिम सास ली है. दुनिया को हंसाने वाले राजू रुला कर चले गए. उनके निधन पर देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि अपनी कला से हास्य को नया रंग देने प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. हंसते-हंसाते आप ऐसे चले गये कि मनोरंजन जगत में कभी न भरने वाला एक बड़ा शून्य छोड़ गए. अपने विनोद, ऊर्जा और हास्य के लिए आप सदैव याद आते रहेंगे. ।। ॐ शांति ।
Big Breaking : Raju Shrivastav का निधन, 42 दिन से थे अस्पताल में भर्ती …
बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. पिछले 41 दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज दम तोड़ दिया. राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सामने आने के बाद से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई राजू को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है.
कॉमेडी शो से पहचान मिली राजू श्रीवास्तव शोबिज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे. उन्होंने कई फिल्मों और शो में काम किया. राजू ने रियलिटी शो में भी भाग लिया. राजू को पहचान कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली थी. इस शो की सफलता के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक