शब्बीर अहमद/अमृतांशी जोशी,भोपाल। कांग्रेस और राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर मध्यप्रदेश में उत्साह देखने को मिल रहा है. यह यात्रा 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में एंट्री करेगी. पीसीसी में यात्रा के लिए 2100 आवेदन आए हैं. जिसमें नेताओं ने राहुल गांधी के साथ चलने के इच्छा जताई है. वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गांधी परिवार पर निशाना साधा है.

  • विधायक जयवर्धन सिंह ने राहुल के साथ बुरहानपुर से सुसनेर तक 425 किलोमीटर चलने की इच्छा जताई है.
  • विधायक आरिफ मसूद भी भोपाल से बुरहानपुर तक पदयात्रा में निकालेंगे.
  • आवेदन करने वालों में पूर्व सैन्य अधिकारी और आईएएस अफसर भी शामिल हैं.
  • यात्रा में रिटायर्ड मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव समेत 500 पूर्व सैनिक शामिल होंगे.
  • रिटायर्ड आईएएस अफसर अजीता वाजपेई पांडेय, रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य भी शामिल होंगे.
  • पूर्व मंत्री पीसी शर्मा यात्रा के इंचार्ज हैं.

मंत्री विश्वास सारंग ने गांधी परिवार पर साधा निशाना

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि गांधी परिवार ने देश को तोड़ने की बात की है. अब भारत को जोड़ने की बात कर रहे हैं. वह भ्रष्टाचार के खिलाफ बात कर रहे हैं, जबकि वे खुद नेशनल हेराल्ड मामले में भ्रष्टाचार में डूबे हैं. गरीबी हटाने की बात कर रहे हैं, जबकि खुद 40 हजार की टी शर्ट पहने हुए हैं.

भारत जोड़ो यात्रा: 117 पदयात्रियों में मप्र के 10 नेताओं का नाम भी शामिल, एमपी में 16 दिन रहेगी राहुल गांधी की यात्रा

मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी यात्रा

बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर से शुरू हुई है. भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. पूरी तरह से पैदल जाने वाली ये यात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी. यात्रा 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में एंट्री करेगी.

वहीं 10 दिसंबर को आगर-मालवा जिले से राजस्थान के कोटा जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा एमपी के 7 लोकसभा और 18 विधानसभा से गुजेरगी. एमपी में 382 किलोमीटर पदयात्रा तय की जाएगी. उज्जैन और इंदौर संभाग में यात्रा का पड़ाव रहेगा. एमपी में कमलनाथ के सुपर विजन में यात्रा निकलेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus