जीपीएम, गौरव जैन. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की. मिशन के कार्यों को लेकर और उनकी धीमी गति से होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पर नाराजगी भी जताई. वहीं जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को लेकर भी कलेक्टर ने संबंधित विभाग को लापरवाही ना होने के निर्देश दिए. साथ ही दो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने का आदेश भी जारी कर दिया है.
बता दें कि, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने तय समय सीमा अनुसार कार्य प्रारंभ नहीं करने पर संबंधित ठेकेदार राजीव एसोसिएट और घनश्याम जांगड़े को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने 75 प्रतिशत से ज्यादा हो चुके कार्यों को 5 अक्टूबर के पहले पूर्ण करने का अल्टीमेटम भी दिया. विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता में लेकर तकनीकि स्वीकृत हो चुके कार्यों का निविदा और एजेंसी तय कर वर्क आर्डर जारी करने को कहा है.
लोक स्वास्थ्य विभाग के कार्य पालन अभियंता आर के उराव ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले में 222 गांवों में 82 हजार 456 कनेक्शन की स्वीकृति मिल चुकी है. इनमें से 120 गांवों में 27 हजार 220 कनेक्शन के लिए वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं. साथ ही 104 गांवों में 20 हजार 212 घरेलू कनेक्शन के कार्य चल रहे हैं. अब तक 43 गांवों में 8 हजार 543 घरेलू कनेक्शन के कार्य पूरे हो चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक