कोण्डागांव. मां दन्तेश्वरी मक्का प्रसंस्करण सहकारी समिति द्वारा निर्मित इथेनॉल निर्माण संयंत्र की प्रगति हेतु कलेक्टर दीपक सोनी ने समीक्षा बैठक आयोजित की. इस बैठक में प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर केएल उइके ने बताया कि, इथेनॉल प्लांट निर्माण हेतु शासन द्वारा 140.67 करोड़ रुपये से निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिससे अब प्लांट निर्माण में वित्तीय व्यवस्था सुनिश्चित हो गई है. इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्रालयों द्वारा पर्यावरण, सतही एवं भूगर्भीय जल प्रयोग हेतु अनुमति प्रदान कर दी गई है.

इसके साथ ही सभी निर्माता एजेंसियों द्वारा स्टॉफ भर्ती का कार्य भी पूर्ण करते हुए सभी आवश्यक शासकीय अनुमतियां प्राप्त कर ली गई है. जिस पर कलेक्टर द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में अगस्त 2023 तक प्लांट निर्माण को समय सीमा में प्लांट प्रारंभ करने एवं प्लांट निर्माण के लिए समय सीमा की विस्तृत प्लान बनाकर उसके अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने इस अवसर पर अधिकारियों को आगामी वर्ष से प्लांट को शुरू करने के साथ मक्के की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिले के किसानों को अगले वर्ष मक्का उत्पादन हेतु प्रोत्साहित करने एवं इसके भण्डारण की व्यवस्था हेतु निर्देश देते हुए नागरिक आपूर्ति निगम के भण्डारों में पर्याप्त भण्डारण सुनिश्चित करने को कहा. प्लांट निर्माण से जुड़े ईपीसी मौज इंजीनियरिंग सिस्टम लिमिटेड पुणे, बॉयलर एवं टरबाइन निर्माता हरि स्टोर्स, प्लांट मैनेजिंग कन्सल्टेंसी च्वाइस कन्सल्टेंसी सर्विसेस प्रालि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.