अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली व्यवस्था पर आज से असर पड़ सकता है। 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बिजली कर्मचारी आज आंदोलन करेंगे। नियमितीकरण, गृह जिला ट्रांसफर नीति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति समेत 18 मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 2 अक्टूबर तक सुनवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी ऊर्जा मंत्री से मिल रहे है। उनकी मानें तो कर्मचारी नियमीतीकरण के लिए सालों से इंतिजार कर रहे हैं। सुबह 10 बजे से कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। उनके प्रदर्शन के चलते कई व्यवस्थाओं पर असर पड़ेगा।
सीएम शिवराज आज डिंडौरी दौरे पर रहेंगे। वे चुनाव प्रचार के लिए दोपहर 12 बजे डिंडौरी पहुंचेंगे। सीएम पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर में भी शामिल होंगे। हिनोता गांव में जनसेवा अभियान शिविर का आयोजन होगा। शिविर में हितग्राहियों को योजनाओं लाभ वितरित करेंगे। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे भी शामिल होंगे। आज से पीसीसी चीफ कमलनाथ गृह जिले छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे।
आज से अगले तीन दिन तक छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार करेंगे। पदाधिकारियों, मंडलम बूथ सेक्टर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। कमलनाथ जनसभा और चुनावी प्रचार करते नजर आएंगे। वे कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देने के लिए अपील करेंगे। 27 सितंबर को नगरीय निकाय के चुनाव होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक