शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के निःसंतान दंपतियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में पहली बार सरकारी अस्पताल में जल्द ही आइवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) सेंटर खुलने वाला है। इसके खुलने से राज्य के ऐसे गरीब दंपती, जिन्हें संतान सुख नहीं मिल पा रहा है। उनका अत्याधुनिक पद्धति से उनका इलाज किया जाएगा। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में यह सेंटर खुलेगा।
घर में सो रहीं दो बहनों को नागिन ने डसा: छोटी बहन की मौत, बड़ी अस्पताल में भर्ती
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि राजधानी भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में IVF सेंटर खुलेगा। बजट का हमने प्रावधान कर लिया है। काम में तीन से चार महीने का समय लगेगा। इसको लेकर डॉक्टर और नर्सों को ट्रेनिंग दी जाएगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि IVF सेंटर खुलने से गरीब निःसन्तान दम्पत्तियों को लाभ मिलेगा।
बता दें कि आईवीएफ तकनीक से माता-पिता बनने वाले लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि IVF का निजी अस्पतालों में इलाज काफी महंगा है। निजी अस्पतालों में लाखों रुपए का खर्च आता है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर निःसंतान दंपति इस सुविधाओं का लाभ ले पाते हैं।राज्य सरकार की इस पहल से आने वाले समय में गरीब निःसंतान दंपतियों को सरकारी अस्पताल में यह इलाज हो सकेगा।
MP में PFI पर NIA का एक्शन मामला: कोर्ट से चारों आरोपियों की 7 दिन की मिली रिमांड, अपराधी बोले- हमें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक