सरगुजा. नौकरी लगाने के नाम पर ऑनलाइन साइट से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. अंतर्राज्यीय गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरगुजा पुलिस ने 4 दिन कैंप कर दिल्ली से शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
कोतवाली थाने में महिला ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उसे नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख की ठगी की गई है, इस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम बनाकर दिल्ली नोएडा से तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर सरगुजा लाई है.
पुलिस ने आरोपियों को लाइव नौकरी का झांसा देते हुए पकड़ा. अंतर्राज्यीय गैंग नोएडा के सेक्टर 6 में कार्यालय खोलकर घटना को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों से 17 मोबाइल, 20 से अधिक मोबाइल सिम, 10 से अधिक एटीएम कार्ड और 20,000 नकदी रकम सहित विभिन्न ऑनलाइन नौकरी साइट के लगभग 20,000 से अधिक के डाटा बरामद किया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक