रायपुर- कांग्रेस से निलंबित विधायक आर के राय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया और पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के खिलाफ आग उगली है. राय ने राहुल को लिखी चिट्ठी में कहा है कि पी एल पुनिया और भूपेश बघेल की तानाशाही रवैये की वजह से प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, आम कार्यकर्ता और आम मतदाता नाराज हैं. आर के राय ने पुनिया और बघेल को पद से हटाने की मांग की है.

आर के राय ने चिट्ठी में लिखा है कि पी एल पुनिया और भूपेश बघेल की कार्य़प्रणाली के चलते लोगों की नाराजगी स्पष्ट तौर पर दिख रही है. राय ने लिखा है कि पुनिया अपना मत स्पष्ट जाहिर ना करते हुए बघेल एंड संस के मुखिया नंदकुमार बघेल का सहारा लेकर मीडिया में वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं.

राय ने लिखा है कि मेरे और सियाराम कौशिक के पीछे इसलिए पड़ गए क्योंकि हम अजीत जोगी के साथ हैं. उन्होंने कहा है कि यह तीसरी बार निलंबन की कार्यवाही होगी. इसका मतलब है कि कांग्रेस खुद अपना घर बर्बाद कर रही है.

 

पढ़िए आर के राय की राहुल गांधी को लिखी गई चिट्ठी-