नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ घंटे के लिए उपवास में गये. लेकिन बीजेपी ने उन्हें निशाने पर ले लिया. बीजेपी ने दलितों पर कथित अत्याचार के खिलाफ देशव्यापी उपवास पर तगड़ा हमला बोला है. सबसे ज़्यादा निशाने पर अध्यक्ष राहुल गांधी रहे. उनके देर से पहुंचने पर बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने सबसे पहला हमला बोला.
मालवीय ने राहुल गांधी के राजघाट पर पहुंचने से पहले ही उन पर हमला बोल दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देर से उठते हैं इसलिए अभी तक उपवास स्थल तक नहीं पहुंचे हैं.
राहुल जी अगर लंच हो गया हो तो, उपवास पर बैठ जाओ… I would love to know which leader says he will embark on a fast and does not reach the venue till 12:45! True to his style, @rahulgandhi obviously woke up late. #RahulOnAFarce
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 9, 2018
इसके अलावा कांग्रेस द्वारा जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को उपवास से हटाए जाने पर भी बीजेपी ने हमला बोला है. इसके बाद बीजेपी के दो प्रवक्ताओं ने डबल अटैक किया. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के उपवास को उपहास करार देते हुए उनसे सवाल पूछे. उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों को बेवकूफ बनाने का काम कांग्रेस कर रही है.
राहुल गांधी जिस प्रकार से दलितों का उपहास करने की कोशिस कर रहें है, जनता उसका जरुर जवाब देगी : डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/XVRTfuhazE
— BJP (@BJP4India) April 9, 2018
भाजपा मुख्यालयः बीजेपी नेता @sambitswaraj कर रहे हैं प्रेस वार्ता
देखें लाईव- https://t.co/D35YardpqP pic.twitter.com/FbcMZWqVzG
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) April 9, 2018
बीजेपी के दूसरे प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का ये उपवास दलितों के लिए नहीं है. ये दलितों की भलाई के नाम पर ढोंग है. राहुल गांधी एक बार फिर कैमरे की राजनीति कर रहे हैं. वे स्टंट, झूठ और उकसावे की राजनीति से दूर कब होंगे.
It is not FAST for Dalit interests, it is a FARCE in the name of Dalit welfare. Rahul Gandhi once again doing politics for cameras. @RahulGandhi, when will you shun stunt politics and politics of lies, provocation? People have seen through your shallow and spurious politics?
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) April 9, 2018
बीजेपी नेताओं के आरोपों पर आचार्य प्रमोद ने कड़ा जवाब दिया है. आचार्य प्रमोद ने कहा कि राहुल गांधी के एक घंटे के उपवास से फर्जी राष्ट्रवादी गैंग दुखी हो गया . अगर ये पूरे दिन का होता तो क्या होता.
राहुल गांधी के “एक घण्टे” के “उपवास” से, फ़र्ज़ी राष्ट्रवादी “गैंग” इतना दुःखी है, अगर ये व्रत पूरे दिन का होता, तो क्या हाल होता.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) April 9, 2018