नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ घंटे के लिए उपवास में गये. लेकिन बीजेपी ने उन्हें निशाने पर ले लिया. बीजेपी ने दलितों पर कथित अत्याचार के खिलाफ देशव्यापी उपवास पर तगड़ा हमला बोला है. सबसे ज़्यादा निशाने पर अध्यक्ष राहुल गांधी रहे. उनके देर से पहुंचने पर बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने सबसे पहला हमला बोला.

मालवीय ने राहुल गांधी के राजघाट पर पहुंचने से पहले ही उन पर हमला बोल दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देर से उठते हैं इसलिए अभी तक उपवास स्थल तक नहीं पहुंचे हैं.

 

इसके अलावा कांग्रेस द्वारा जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को उपवास से हटाए जाने पर भी बीजेपी ने हमला बोला है. इसके बाद बीजेपी के दो प्रवक्ताओं ने डबल अटैक किया. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के उपवास को उपहास करार देते हुए उनसे सवाल पूछे. उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों को बेवकूफ बनाने का काम कांग्रेस कर रही है.

 

बीजेपी के दूसरे प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का ये उपवास दलितों के लिए नहीं है. ये दलितों की भलाई के नाम पर ढोंग है. राहुल गांधी एक बार फिर कैमरे की राजनीति कर रहे हैं. वे स्टंट, झूठ और उकसावे की राजनीति से दूर कब होंगे.

बीजेपी नेताओं के आरोपों पर आचार्य प्रमोद ने कड़ा जवाब दिया है. आचार्य प्रमोद ने कहा कि राहुल गांधी के एक घंटे के उपवास से फर्जी राष्ट्रवादी गैंग दुखी हो गया . अगर ये पूरे दिन का होता तो क्या होता.