प्रतीक चौहान. रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती संसदीय सलाहकार और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी से मिलने अस्पताल पहुंचे. वे करीब तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती है और उन्हें एक अन्य निजी अस्पताल से यहां शिफ्ट कराया गया है.
श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने लल्लूराम को बताया कि राजेश तिवारी की एल-1 और एल-2 डिस्क खिसक गई थी. जिसके कारण स्पाइनल कार्ड में कंप्रेशन हो रहा था. जिसके बाद उन्हें गुरूवार देर शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यहां इमरजेंसी में उनका ऑपरेशन किया गया. डॉ खेमका के मुताबिक रात 1.30 बजे तक स्पाइन सर्जन डॉ मनिंद्र भूषण, डॉ पंकज ओमर, डॉ अंकित जैन समेत अन्य एक्सपर्ट की टीम ने ये ऑपरेशन किया.
जिसके बाद दो दिनों तक वे आईसीयू में थे. इसके बाद उन्हें रूम में शिफ्ट किया गया. जहां उनसे मिलने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे. इस दौरान डॉ राकेश गुप्ता भी मौजूद थे. बता दें कि श्री नारायणा अस्पताल में स्पाइन के एक्सपर्ट सर्जन मौजूद है, यही कारण है कि उन्हें राजधानी के ही एक बड़े अस्पताल से यहां शिफ्ट किया गया, जहां उनकी सफल स्पाइन सर्जरी हुई. वे अब स्टेबल और खतरे से बाहर बताएं जा रहे है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- सुनापुर बीच पर 15 फीट लंबी ब्लू व्हेल शार्क की मौत, उम्र और थकावट बनी वजह
- Gold Price Today Update: सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, जानिए क्या है लेटेस्ट प्राइस…
- Bihar News: बक्सर में पहले रोका बाल विवाह, अब एसडीएम की पहल पर की आर्थिक मदद
- Odisha News: माझी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, 12,156 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्ताव पेश…
- UP सरकार को ‘मौत’ का इंतजार है! जिंदगी दांव पर लगाकर जर्जर पुल से गुजर रहे लोग, मौज में जिम्मेदार, ‘जर्जर सिस्टम’ की कब होगी मरम्मत?