रायपुर. अभी-अभी ख़बर आ रही है कि बस्तर में प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया है. खबरों के मुताबिक इस घटना में 2 जवान शहीद हो गये हैं जबकि 6 घायल हो गए हैं. जिसमें से तीन गंभीर रुप से घायल हैं. घटना बीजापुर जिले की है. कुटरु और फरेसगढ़ के बीच की है.

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रही बस को उड़ा दिया है. ये ब्लास्ट आईईडी से किया गया है. शहीद जवान डीआरजी के बयाए जा रहे हैं. ये गश्त करके लौट रहे थे. वाहन में 30 सुरक्षाकर्मी थे. घायलों का बीजापुर में इलाज चल रहा है. आईजी रतनलाल डागी घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं.

गौरतलब है कि 14 तारीख को एक दिन के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी बीजापुर आने वाले हैं. उनके दौरे से पहले नक्सलियों ने पर्चा जारी करके मोदी के दौरे का विरोध किया था. उन्होंने अपने पत्र में दावा किया था कि वो बैकफुट पर नहीं गए हैं.

घायल जवानों के नाम –

एसआई भोजराज मौर्य, एएसआई मनीष वाचम, एएसआई सुखनाथ कुमार, एएसआई मसराम कडियम, एएसआई पायकू आलम, एएसआई सुखराम मंडावी.