हकिमुद्दीन नासिर, महासमुंद. यातायात सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत देर रात एसपी भोजराम पटेल ने पूरी टीम के साथ शहर के नेहरू चौक पर वाहनों की जांच की. इस दौरान एसपी ने शराब के नशे में वाहन चलाने पर शहर के कई रसूखदारों पर चलानी कार्रवाई की. वहीं बाइक पर तीन सवारी और नाबालिगों को पहली बार समझाइश देकर छोड़ा.

बता दें कि, महासमुंद एसपी इन दिनों सुर्खियों में हैं. एसपी ने यातायात व्यवस्था मे सुधार लाने के लिए देर रात महासमुंद शहर के मुख्य चौराहे नेहरू चौक में पूरी बटालियन के साथ वाहनों की जांच शुरू कर दी. राष्ट्रीय राजमार्ग-353 पर आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच के दौरान कई ऐसे वाहन चालक मिले जो नाबालिग थे या फिर बिना हेलमेट और बिना वाहन के दस्तावेज लिए सफर कर रहे थे. एसपी ने ऐसे लोगों को पहली समझाइश देकर छोड़ दिया. लेकिन जिन्होंने अपनी रसूखदारी दिखाई उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

इतना ही नहीं एसपी ने स्वयं ही वाहन चालकों का ब्रिथ इनलाइजर मशीन से जांच की. इस कार्रवाई से शहर के राजनीतिक सहित आमआदमी भी यह देखने के लिए चौंक पर डटे रहे कि, आखिर पुलिस कप्तान देर रात चौक पर क्या कर रहे हैं? एसपी का कहना था आगे नवरात्रि और त्योहारों को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था और घटनाओं से बचने के लिए यह सारी चीज की जा रही है और यातायात सप्ताह की शुरुआत भी हो रही है, इसलिए मैं खुद जमीनी स्तर पर अपने जवानों के साथ गाड़ियों की चेकिंग दस्तावेज देख रहा हूं. जिससे हमारे जिले की यातायात व्यवस्था सही हो सके.