स्पोर्ट्स डेस्क्. विश्व की पूर्व जूनियर नंबर-1 शटलर तस्नीम मीर और प्रतिभाशाली प्रियांशु राजावत ने सबको चौंकाते हुए रायपुर में खेले गए इंडिया छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज में क्रमशः महिला और पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है. टूर्नामेंट में पहले ही कई वरीय खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी तस्नीम ने फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त सामिया फारूकी को 14-21, 21-17, 21-11 से हराया. जबकि 5वें वरीय प्रियांशु ने पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में अनुभवी शुभंकर डे को 21-13, 21-11 से पराजित किया.
सामिया के खिलाफ पहले गेम में पिछड़ने के बाद तस्नीम ने जोरदार वापसी करते हुए 1 घंटा और 2 मिनट तक चले मैच को जीतकर टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर किया है. इससे पहले उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त मालविका बंसोड को सेमीफाइनल में हराया था. वहीं, प्रियांशु ने खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे चौथे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शुभंकर को 25 मिनट तक चले सीधे गेम में मात दी.
इसे भी पढ़ें – Video : आज से गरबा की धूम… इससे पहले Swimming Pool में गरबा का Video Viral, लोगों का फूटा गुस्सा …
मिश्रित युगल और पुरुष युगल में भारतीयों का दबदबा
मिश्रित युगल के फाइनल में एन. सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर की भारतीय जोड़ी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड के आर. मक्कासासिथॉर्न और सी. कोरेपैप की जोड़ी को हराकर प्रतियोगिता में देश को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया. 47 मिनट तक चले इस कड़े मुकाबले में रेड्डी-कपूर की जोड़ी ने मक्कासासिथॉर्न और कोरेपैप पर 22-20, 23-21 से जीत दर्ज कर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया. वहीं, पुरुष युगल फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त ईशान भटनागर और के. साई प्रतीक और दूसरी वरीय कृष्ण प्रसाद और विष्णुवर्धन गौड़ की भारतीय जोड़ी आमने सामने थी. 1 घंटा आर 8 मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में ईशान-साई की जोड़ी कृष्ण-विष्णुवर्धन की जोड़ी पर भारी पड़ी और उन्होंने 17-21, 21-15, 23-21 से मैच को जीत लिया.
इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 16 : शो में शामिल होने वाले कन्फर्म हुए ये चार नाम, एक है बड़े रियलिटी शो का विनर …
होशी-ताकाहाशी की जापानी जोड़ी ने तोड़ा भारत का सपना
भारत के पास हालांकि प्रतियोगिता में खिताब की क्लीन स्वीप करने का मौका था. लेकिन, जापान की छठी वरीयता प्राप्त चिसातो होशी और मियू ताकाहाशी की जोड़ी ने महिला युगल फाइनल में आरती सारा सुनील और पूजा दांडू की गैरवरीय भारतीय जोड़ी को 12-21, 21-12, 21-7 से हराया. इसके साथ ही भारत का खिताब की क्लीन स्वीप करने का सपना भी टूट गया. भारतीय जोड़ी ने 1 घंटा तक चले इस मैच के पहले गेम में जीत से शुरुआत की लेकिन अगले दोनों सेट में अपना लय कायम नहीं रख सकी. जापानी जोड़ी का यह लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब है. इससे पहले होशी-ताकाहाशी ने नागपुर में 13 से 18 सितंबर तक आयोजित इंडिया महाराष्ट्र इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज में भी महिला युगल का खिताब जीता था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक