कपिल शर्मा, हरदा। हरदा जिले के हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम अजनास रैय्यत में युवक ने छात्रा का रास्ता रोककर छेड़छाड़ और मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आनंद और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

देश में आए दिन महिलाओं और छात्राओं के साथ मनचले सरेराह घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण गांवों में भी ऐसे मनचले स्कूल छात्राओं को बीच सड़क पर पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला हरदा जिले की हंडिया तहसील के एक गांव का सामने आया है। जहां 19 सितंबर को कक्षा 10वीं की एक छात्रा का आरोपी ने रास्ता रोककर उसके साथ छेड़खानी की। वहीं छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसे थप्पड़ भी मारे। जबकि उसका दोस्त वीडियो बना रहा था। इस घटना के बाद भयभीत छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। इसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया। छात्रा ने घटना के चार दिन बाद परिजनों के साथ हंडिया थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लेकिन घटना के सात दिन बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद से स्कूल में पढ़ने वाली अन्य छात्राएं भी स्कूल जाने से घबरा रही हैं।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि 19 सितंबर को शाम 4.45 बजे स्कूल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में वेयरहाउस के सामने आरोपी आनंद पिता रामनिवास ठाकरे निवासी ग्राम कांकरिया जिला देवास अपने दोस्त के साथ खड़ा हुआ था। आरोपी ने उसकी सहेलियों को जाने दिया और उसका हाथ पकड़ लिया और कहने लगा कि मैं तुझसे शादी करना चाहता हूं। मेरी गाड़ी पर बैठकर मेरे साथ चल। वह हाथ जोड़ती रही कि उसे जाने दे। लेकिन आरोपी दबंगता दिखाते हुए बीच सड़क में उसके साथ छेड़खानी करता रहा। साथ ही दो-तीन थप्पड़ भी मारे। छात्रा ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों द्वारा उसके घर आकर कुछ दिन स्कूल नहीं आने की बात कही।

वहीं हंडिया थाना प्रभारी छत्तूसिंग सरेयाम का कहना है कि बालिका के साथ छेड़छाड़ हुई है, जिसकी शिकायत नाबालिग ने घटना के चार दिन बाद थाने आकर दर्ज करवाई है। आरोपी आनंद व उसके हंडिया निवासी दोस्त के खिलाफ धारा 341, 354, 294, 323, 34, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 7 और 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने ले लिए टीम जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus