दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश में स्कूली वाहनों के हादसों का शिकार होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सागर जिले की राहतगढ़ थाना इलाके में फिर सड़क हादसा हुआ है. ड्राइवर की लापरवाही के चलते स्कूली बस पलटने से एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि 38 छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं. जिनमें से 8 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जिस वक्त यह घटना हुई ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था. घटना में मृत बच्चे को एक लाख और घायलों को 15-15 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
दरअसल पूरा मामला राहतगढ़ खुरई रोड चंद्रापुर गांव के पास का है, जहां पर बस क्रमांक MH 31 CQ 1354 बच्चे को लेकर राहतगढ़ तरफ आ रही थी. तभी चंद्रपुर गांव के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे एक छात्र शैलेंद्र कुर्मी की मौके पर मौत हो गई. वही 38 स्टूडेंट्स घायल हुए हैं. जिनमें से 8 को राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे. बस में सवार बच्चों ने बताया कि ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था. इसलिए बस पलट गई. वही सागर कलेक्टर दीपक आर्य का कहना है कि घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
परिवहन मंत्री ने बेहतर इलाज के दिए निर्देश
स्कूली बस दुर्घटना को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कमिश्नर मनोज शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी तरुण नायक और अधिकारियों से बात की. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी घायल बच्चों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाए. मंत्री राजपूत ने उज्जैन में आयोजित कैबिनेट से अधिकारियों से दूरभाष पर बात की और निर्देशित किया कि मामले की पूरी जांच कर घायलों को उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था की जाए.
मुआवजे का ऐलान
घटना में हताहत हुए बच्चों के प्रति दुख एवं संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मंत्री राजपूत ने कहा कि घटना में घायल हुए बच्चों को 15 -15 हजार और मृतक बच्चे के परिजनों को 1 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. घटना के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. बीएमसी में घायल बच्चों को भर्ती कराया गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक