रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया की तुलना भाजपा अध्यक्ष के चुनाव से करते हुए तंज कसते कहा कि वहां तो आंतरिक लोकतंत्र ही नहीं है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है, यह पूरा देश जानता है. सब लोग जान रहे हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष का चुनाव हो गया, किसी को पता ही नहीं चला. उन्होंने भाजपा के आंतरिक लोकतंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि दो लोग (अध्यक्ष) बना दिए, हो गया दूसरा कार्यकाल. न मीटिंग, न मतदान, न चुनाव की तिथि, और अध्यक्ष दोबारा. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से इस संबंध में भाजपा के नेताओं से भी जवाब तलब करने को कहा.

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दावेदारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं पार्टी में जूनियर नेता हूं, राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालना बड़ी बात है. इसके लिए देश के मुद्दों, पार्टी का दीर्ध अनुभव होना जरूरी है. मैं पार्टी का छोटा कार्यकर्ता हूं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक