त्यौहारों का मौसम शुरू हो चुका है और अक्टूबर माह की छुट्टियों में यदि आप फैमिली के साथ घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो ये मौसम के लिहाज से बिलकुल सही समय है क्योंकि अक्टूबर के महीने में न ज्यादा ठंड होती है और न ज्यादा गर्मी… तो आज हम आपको बताते हैं की आप कहाँ कहाँ जाने का plan कर सकते हैं.
केरल-
अक्टूबर महीने में साउथ की तरफ यदि आप घूमने जाने का plan कर रहे हैं तो केरल सबसे खूबसूरत जगह है. केरल के तिरुवनंतपुरम में आप विश्व प्रसिद्ध “पद्मनाभ स्वामी” मंदिर के दर्शन कर सकते है. साथ ही मुन्नार की ऊंची पहाड़ी में चाय के खूबसूरत बागान पहुँच कर आप खुद को प्रकृति के बिल्कुल करीब महसूस करेंगे. एलेप्पी के बैक वाटर में आप family के साथ house bote का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
शिमला-
हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हिल स्टेशन में शिमला का नाम top में आता है. साल भर यहां पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है. प्राकृतिक सुंदरता और अपने सुहावने मौसम के लिए ये जगह काफी मशहूर है। यहां आप मॉल रोड, कालका-शिमला toy train, झाखु मंदिर,समर हिल जैसी जगहों का मज़ा ले सकते हैं.
गोवा-
अगर आपको समुद्री तट यानी बीच पसंद है तो आप गोवा की टिकिट बुक कर सकते हैं और यहाँ sun set के खूबसूरत नज़रों का आनंद ले सकते हैं। octuber के महीने में भीड़भाड़ से दूर family के साथ शान्ति के पल बिताने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. क्योंकि इसके बाद new year और क्रिस्मस में यहाँ सैलानियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. गोवा में अंजूना बीच, बागा बीच, पालोलेम बीच और भी बहुत सी जगह हैं.
जयपुर-
पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर भी family के साथ छुट्टियां बिताने के लिए best option हो सकता है। अपने खूबसूरत महल, फोर्ट के लिए देश में जयपुर सबसे ज्यादा फेमस है. आप यहां आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, हवा महल जैसी जगह में घूम सकते हैं साथ ही यहां के ट्रेडिशनल food भी enjoy कर सकते हैं.
कच्छ का रेगिस्तान
सफेद नमक के रेगिस्तान के किये भारत में अपनी अलग पहचान बनाए है कच्छ का रेगिस्तान। सफेद नमक के रेगिस्तान में जब पूर्णिमा की रात चांद की रोशनी पड़ती है तो कच्छ और भी ज्यादा सूंदर लगता है। यहां कई धार्मिक मंदिर, अभयारण्य, विरासत महल घुमने के लिए मशहूर हैं.