कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बहोड़ापुर थाना पुलिस ने 9 साल बाद अपराधी मुकेश परिहार को पकड़ा था, वो 9 सेकंड में फिर फरार हो गया. अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सीएसपी की जांच आने के बाद लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को एसएसपी अमित सांघी ने लाइन अटैच कर दिया है. इस मामले में एसएसपी पहले ही थाने के ही एक SI और दो प्रधान आरक्षकों  को निलंबित कर चुके हैं.

BHOPAL NEWS: सिर्फ नाम का इंटनेशनल रह गया राजा भोज एयरपोर्ट, दो महीने में बंद हुईं 5 उड़ानें

दरअसल क्राइम ब्रांच ने अपहरण और हत्या के मामले में 9 साल से फरार चल रहे आरोपी मुकेश परिहार को बड़ी मशक्कत के बाद 2 दिन पहले दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. गिरफ्तारी के बाद उसे बहोड़ापुर थाने में रखा गया था, क्योंकि जिस स्कूल में आरोपी ने अपहरण किया था वह इसी क्षेत्र में आता है.

मां से झूठ बोलकर गए बेटे की मौत: 14 वर्षीय छात्र की तालाब में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने

पुलिस आरोपी को मौका मुआयना करने घटनास्थल पर ले गई थी. जहां से आरोपी मुकेश परिहार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गंभीर लापरवाही के इस पूरे मामले में एसएसपी ने तुरंत सब इंस्पेक्टर मोहन सिंह यादव, प्रधान आरक्षक रवि पाठक और रघुवीर सिंह धाकड़ को निलंबित कर दिया था. मामले की जांच का जिम्मा सीएसपी को दिया था.

सीएसपी की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि जब आरोपी को मौका मुआयना के लिए ले जाया गया था उस समय थाना प्रभारी ने आरोपी को किस तरह लेकर जाना है. इस संबंध में कोई भी निर्देश स्टाफ को नहीं दिए थे. सीएसपी की रिपोर्ट मिलते ही एसएसपी ने सख्त कदम उठाते हुए बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को लाइन अटैच कर दिया है. वही फरार शातिर अपराधी की तलाश के लिए भी टीमें रवाना कर दी गई हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus