कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के पनिहार स्तिथ CRPF कैंप में परीक्षार्थी के बदले मेडिकल देने आया फर्जी परीक्षार्थी उस समय पकड़ा गया जब उसका फार्म में लगे फोटो से चेहरा मिस मैच हो गया। पूछताछ करने पर पहले तो वह फोटो पुराना लगा हाेना बताता रहा। जब तरीके से पूछताछ की गई तो उसने पांच लाख में परीक्षार्थी को पास कराने का ठेका लेने की बात कबूली।

एक ‘हत्यारिन मां’ की इनसाइड स्टोरीः जन्म देने के 15 दिन के अंदर जुड़वा बच्चों का अपने हाथों से घोंट दिया गला, उस दिन ऐसा क्या हुआ था कि ममत्व और त्याग की देवी ‘मां’ बन गई कातिल

फर्जी परीक्षार्थी ने 60 हजार रुपए एडवांस भी ले लिया था। इसके बाद आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। फर्जी परीक्षार्थी से पूछताछ के बाद पुलिस जिस छात्र के बदले वह बैठा था और एजेंट उसकी तलाश शुरू कर दी है।

फर्जी मतदान करते युवती गिरफ्तारः शहडोल नगर पालिका चुनाव में फर्जी मतदान करते लोगों ने पकड़ा, इधर सिंगरौली में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में युवक ने डाला फर्जी वोट

पनिहार थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा ने कहा क CRPF परिसर में CAPF (सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स) 2021 की मेडिकल परीक्षा चल रही थी। यहां मेडिकल देने के लिए गुना निवासी रामलखन पुत्र महेन्द्र के नाम से मेडिकल देना शुरू किया। मेडिकल चल रहा था। इसी दौरान मेडिकल के लिए फार्म की जांच कर रहे एक अफसर की नजर उसके फार्म में लगे फोटो पर गई तो शंका हुई। इस बारे में पूछताछ की तो उसने फोटो पुराना होना बताया। जांच कर रहे एक अधिकारी ने फिर पूछा तो परीक्षार्थी अपनी बात पर अड़ा रहा। जब पुलिस अफसरों ने बार-बार पूछताछ की तो वह गलती कर गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

बालकनी से मासूम के गिरने का Live Video: किचन में खाना बना रही थी मां, इधर 3 साल के भाई के साथ खेलते-खेलते गिरा 18 महीने का बच्चा, इलाज के दौरान मौत

पहले भी फर्जी परीक्षार्थी बनकर मेडिकल टेस्ट पास करा चुका है

पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी रामलखन नहीं बल्कि नीरज प्रताप सिंह गुर्जर निवासी अंबाह है। उसने परीक्षा पास कराने का ठेका पांच लाख रुपए में लिया था। एडवांस में 60 हजार रुपए ले चुका था। उनकी मुलाकात भिंड में हुई थी। उसने रामलखन को बताया था कि वह फोर्स में परीक्षा से लेकर मेडिकल पास करा देता है।

अपार्टमेंट में चल रहे ‘सेक्स रैकेट’ का पर्दाफाशः डिमांड पर पश्चिम बंगाल की युवतियों को बुलाया जाता था, पुलिस ने छापा मारा तो इस हालात में मिले सभी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus