स्पोर्ट्स डेस्क. देश में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में श्रीलंका लीजेंड्स ने अपने अंतिम लीग मैच में बांग्लादेश को 70 रनों से हराया. यहां बुधवार को सीरीज का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें इंडिया लीजेंड्स का सामना आस्ट्रेलिया से होगा.
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में बांग्लादेश ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने अपने शीर्ष क्रम और मध्य क्रम की बेहतरीन पारियों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट पर 213 रन बनाए. महेला उदावते ने 27 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए, जबकि सनत जयसूर्या के बल्ले से 25 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन निकले. इसी तरह चमारा सिल्वा 24 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्का लगाकर नाबाद रहे. उपुल थरंगा ने 15 रन जोड़े, जबकि इसुरू उदाना ने 4 गेदों पर दो छक्कों और एक चौकों की मदद से नाबाद 17 रन बनाए.
बांग्लादेश लीजेंड्स की ओर से आठ गेंदबाजों ने अपने हाथ आजमाए, जिनमें से पांच को एक-एक सफलता मिली. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश लीजेंड्स टीम तुषार इमरान के बेहतरीन 52 रनों के बावजूद 20 ओवरों में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. इमरान ने अपनी 54 गेंदों की पारी में 6 चौके लगाए. इसके अलावा अब्दुल हसन ने 16 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 29 रन बनाए. आलोक कपाली के बल्ले से 18 और आलमगीर कबीर 16 रनों पर नाबाद लौटे.
एक भी मैच नहीं जीत पाई बांग्लादेश की टीम
श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से कप्तान दिलशान ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए. असेला गुनारत्ने को दो सफलता मिली, जबकि धमिका प्रसाद और सनत जयसूर्या ने एक-एक विकेट लिया. बांग्लादेश लीजेंड्स को इस साल एक भी जीत नहीं मिली. भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्देश्य देश में सामाजिक परिवर्तन लाना और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के नजरिए को बदलना है.
कल होगा पहला सेमीफाइनल
श्रीलंका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. बुधवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स का सामना आस्ट्रेलिया से होगा. भारत और श्रीलंका ने पिछले सीजन का फाइनल खेला था, जिसे सचिन की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने जीता था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक