नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र की सौगात देते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी के साथ गरीब कल्याण अन्न योजना को तीन महीने के लिए बढ़ोतरी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है.
मोदी कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि डियरनेस अलाउंस (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके साथ यह 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. यह बढ़ोतरी जुलाई से लेकर दिसंबर 2022 के लिए मान्य होगा. कर्मचारियों और पेंशनर्स को 38 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते और राहत का लाभ मिलेगा. ये बढ़ोतरी 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत स्वीकृत फार्मूले पर आधारित है. इस फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
मिलेगा अक्टूबर के वेतन के साथ
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को वर्तमान में 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि सरकार ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए इसमें 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 38 प्रतिशत कर है. केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर के वेतन के साथ में नए महंगाई भत्ते का पेमेंट किया जाएगा. अक्टूबर के महीने में कर्मचारियों को उनका पिछले 3 महीने का सारा एरियर भी दिया जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक