अमित शर्मा,श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में पीडीएस के चावल की कालाबाजारी करने के मामले में प्रशासन और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी युवक के मकान और दुकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है. इस कार्रवाई से राशन और भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

शहर के बड़ौदा रोड निवासी आरोपी अंसारी ने बीते मंगलवार को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पीडीएस के चावल को ट्रक में लोड करवा दिया. कालाबाजारी करने के लिए श्योपुर से राजस्थान के जयपुर ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों की सूचना पर देहात थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

छात्र की बेरहमी से पिटाई का VIDEO: शिक्षक ने स्कूल के बाहर स्टूडेंट को घसीट-घसीटकर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

आरोपी फरियाद अंसारी पर पूर्व के 10 से ज्यादा दूसरे अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिन्हें लेकर उसे जिला बदर भी किया जा चुका है. लेकिन आरोपी अभी भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसे लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने बुधवार को संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए आरोपी के सरकारी जमीन पर बने दुकान और मकान को बुलडोजर चलवा कर जमींदोज करवा दिया है. यह कार्रवाई एंटी माफिया अभियान के तहत की गई है.

MP नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामला: हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी जांच, 3 महीने में पेश करेगी रिपोर्ट

एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों ने पीडीएस के राशन की कालाबाजारी करने के लिए राजस्थान ले जाने की कोशिश की थी. उस पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी ने सरकारी जमीन पर कब्जा भी किया था. जिसे प्रशासन के सहयोग से हटवाने की कार्रवाई की गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus