रायपुर. रमन कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला किया गया है. रबी के मौसम में चना बोने वाले 4 लाख किसानों को सरकार ने बड़ी सौगात देने का फैसला किया है. सरकार किसानों को 1500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देगी. मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस फैसले से 120 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे किसानों के खाते में जायेगी.
दरअसल सरकार ने रबी के मौसम में धान की बजाय दलहन और तिलहन फसलों को लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया था. जिसका नतीजा हुआ कि चालीस लाख एकड़ में से करीब 8 लाख एकड़ में चना लगाया गया.
पांडेय ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्रों में नाफेड के जरिये चना की खरीदी की जाएगी. इसके लिए करीब 68 करोड़ रुपये बजट रखा गया है. प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि किसानों से चना नाफेड लेगी और फिर सरकार ये चना नाफेड से ले लेगी.
सरकार ने उद्योगों को भी राहत देने का फैसला किया है. कैबिनेट ने आर्थिक मंदी को देखते हुए इलेक्ट्रिक सरचार्ज में 50 पैसे की अतिरिक्त छूट देने का फैसला किया है. अभी तक सरचार्ज में 80 पैसा छूट दी जा रही है,अब कुल 1 रुपये 30 पैसे की छूट उद्योगों को मिलेगी. सरकार के इस फैसले से 400 से अधिक स्टील उद्योग को रियायती दर में बिजली मिलेगी. इस तरीके से उद्योगों को 238 करोड़ रूपये की सब्सिडी बिजली कम्पनी को दी जाएगी.
प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि रायगढ़ में सौ बिस्तरों का अस्पताल खोला जा रहा है. जिसके लिए निशुल्क ज़मीन दी जाएगी. ये अस्पताल श्रमिको के लिए खोला जाएगा.
इसके अलावा कैबिनेट ने फैसला किया है कि मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को छेरीखेड़ी में लाटरी सिस्टम से 900 वर्गफीट से लेकर 1500 वर्गफीट तक भूखंड आबंटित किया जाएगा. सरकार ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय को डिपॉजिट मनी में 5 करोड़ रूपये की छूट देने का फैसला किया है.