रायपुर. ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर कल रायपुर आ रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के ज़रिए दी है. शशि थरुर का ये पहला रायपुर दौरा है. वे यहां होटल सायाजी में प्रोफेशनल कांग्रेस से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे. इसमें कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, चंदन यादव के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव मौजूद रहेंगे.

छत्तीसगढ़ की प्रोफेशनल्स कांग्रेस की टीम उनके दौरे की तैयारियों में जुट गई है. कार्यक्रम में डेढ़ सौ प्रोफेनल्स को बुलाया गया है. जिसमें व्यापारी, डॉक्टर्स, सीए, इंजीनियर्स शामिल हैं. इसमें बड़े नेताओं को छोड़कर आम कांग्रेसी शामिल नहीं होंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने शशि थरुर की अगुवाई में प्रोफेशनल कांग्रेस का गठन किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट करके लिखा है कि उनका दौरा कांग्रेस के लिए काफी अहम है. उनका नज़रिया प्रोफेश्नल्स को अलग नज़रिए से राजनीति को देखने का मौका देगी.

 

टीएस सिंहदेव ने ट्वीट करके लिखा है कि इस कार्यक्रम में शरीक होना अच्छा मौका है.