नई दिल्ली। म्यांमार के बर्मा में आज सुबह करीब 3:52 बजे 6.1 तीव्रता से भूकंप आया. जिसकी वजह से लोग सड़कों पर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 140 किमी नीचे था. भूकंप से किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

म्यांमार के साथ भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भी शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो बार भूकंप आया, जिनमें से एक का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में तो दूसरे का केंद्र मणिपुर में था.

रिपोर्ट के अनुसार, पहला भूकंप तड़के तीन बजकर 52 मिनट पर महसूस किया गया और उसकी तीव्रता 6.1 थी. इसका असर असम और गुवाहाटी तक महसूस किया गया. वहीं दूसरा भूकंप सुबह सात बजकर 53 मिनट पर महसूस किया गया. इसकी तीव्रता 3.8 थी, जिसका केंद्र मणिपुर के कम्जोंग में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक