Redmi phones: जल्द ही Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ को भी लॉन्च होने वाला है. सीरीज के दोनों ही मॉडल Android 12 OS के साथ आ सकते हैं, जिस पर MIUI 13 की स्किन देखने को मिल सकती है. Redmi Note 12 सीरीज के प्रो प्लस फोन को 210W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा, जिससे फोन लगभग 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. यह दुनिया का सबसे पहला 210W चार्जिंग वाला फोन होगा.
Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ को इस साल मई में, पहले चीन में लॉन्च किया जा सकता है. भारत में ये स्मार्टफोन सीरीज सितंबर 2022 तक आ सकता है. रेडमी (Redmi) की इस नई स्मार्टफोन सीरीज को हाल ही में TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे इसके फोन्स के मॉडल नंबर, बैटरी और डिस्प्ले के बारे में पता लगा है.
रिपोर्ट की मानें तो Redmi 12 सीरीज के तहत Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ स्मार्टफोन को उतारा जाएगा. तीनों अपकमिंग डिवाइस 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हैं. इनके मॉडल नंबर क्रमश: 22101316C, 22101316UCP और 22101316UC हैं. लिस्टिंग के अनुसार, तीनों फोन्स में 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी. साथ ही, तीनों फोन्स 67W, 120W और 210W फास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे.
Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro+ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Redmi Note 12 Pro सीरीज में 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो कि एक फुलएचडी प्लस पैनल होगा. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. दोनों ही मॉडल Android 12 OS के साथ आ सकते हैं, जिस पर MIUI 13 की स्किन देखने को मिल सकती है. इसके डाइमेंशन 163.64 x 74.29 x 8.8mm बताए गए हैं.
Redmi Note 12 Pro में 4,980mAh बैटरी बताई गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. फोन 6GB RAM + 128GB वेरिएंट और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है. Redmi Note 12 Pro+ में भी समान कन्फिग्रेशन देखने को मिल सकती है. लेकिन इसमें 4,300mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है. इनके प्रोसेसर के बारे में कहा जा रहा है कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अबकी बार कंपनी इनमें MediaTek चिप का इस्तेमाल कर सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक