रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को 12 अप्रैल को आलाकमान के साथ बैठक है. ये बैठक सुबह 11 बजे शुरु होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी.

इस बैठक में प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव भी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव के तौर पर ये चंदन यादव की राहुल गांधी के साथ पहली बैठक होगी. वे संकल्प शिविरों को लेकर अपनी राय रखेंगे. जबकि भूपेश बघेल चुनावी तैयारियों पर अपनी रिपोर्ट रखेंगे.

माना जा रहा है कि प्रशिक्षण शिविर, तेंदुपत्ता में घोटाले और अडानी के मसले को भूपेश बघेल राहुल गांधी के सामने रख सकते हैं. भूपेश बघेल तेंदुपत्ता मसले पर सीपीएम के समर्थन का भी ज़िक्र कर सकते हैं. ये भी हालांकि ये साफ नहीं है दिल्ली के लिए ये नेता बुधवार को रवाना होंगे या गुरुवार को.