Samsung द्वारा लॉन्च किया गया The Frame Smart टीवी 75-इंच तक के स्क्रीन साइज में आता है, इसमें एक बिल्ट-इन आर्ट स्टोर भी दिया गया है. सैमसंग का ये Tv जब बंद होता है, तब अपनी स्क्रीन पर एक फ्रेम के समान कला प्रदर्शित करता है और जब ऑन रहता तो एक TV में बदल जाता है. Samsung ने अपने द फ्रेम टीवी के 2022 मॉडल को यूं तो साल के शुरुआत में ही लांच कर दिया था. कंपनी अब इस टीवी को भारत में भी ले आई है.
Samsung का The Frame Smart टीवी को ऑप्टिमाइज्ड साउंड टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध कराया गया है. फ्रेम टीवी’ सीरीज में कंपनी बड़ी स्क्रीन वाले टीवी मॉडल ऑफर करती है जो अल्ट्रा प्रीमियम कैटिगिरी में आते हैं. इसकी खास बात है कि सैमसंग की नई फ्रेम टीवी सीरीज को खरीदने पर कंपनी एक नया स्मार्टफोन भी फ्री दे रही है. सैमसंग के ये नए टीवी मॉडल क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.
ये हैं Samsung The Frame TV के फीचर्स
Samsung द फ्रेम टीवी को कस्टमाइज बेजल्स, मैट डिस्प्ले, आर्ट मोड जैसी विभिन्न फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें QLED डिस्प्ले टेक्मोलॉजी मिल रही है, जो यूजर के एक्पीरियंस को मजेदार बनाएगी. इसके अलावा नए फ्रेम टीवी में क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी और क्वांटम प्रोसेसर 4K, 4K AI अपस्केलिंग और स्पेसफिट साउंड जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – Benefits Of Curd : इस समस्याओं के लिए रामबाण उपाय है दही, जानें क्या है Curd खाने के फायदे …
स्पेसिफिक साउंड फीचर टीवी के कमरे के आधार पर साउंड प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करने में मदद कर सकता है. इतना ही नहीं टीवी में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए ट्रू डॉल्बी एटमॉस और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड फीचर के साथ मल्टी-चैनल स्पीकर सपोर्ट भी दिया गया है. सैमसंग फ्रेम टीवी कुल मिलाकर 5 साइज में आया है. इसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच शामिल है.
टीवी खरीदने पर फ्री मिलेगा स्मार्टफोन
सैमसंग का कहना है कि इच्छुक खरीदार जो सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर या सैमसंग शॉप के माध्यम से फ्रेम टीवी खरीदते हैं, वे बैंकों के माध्यम से खरीदारी करने पर 20 प्रतिशत तक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. The Frame Smart टीवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को नए फ्रेम टीवी मॉडल के साथ 7,690 रुपए तक का मुफ्त बेजल, 75 इंच मॉडल के साथ 21,490 रुपए कीमत का सैमसंग गैलेक्सी A32 और 65 इंच मॉडल के साथ 9,499 रुपए कीमत का सैमसंग गैलेक्सी A03 मुफ्त मिलेगा.
इसे भी पढ़ें – स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत का भी ‘मास्टर’ है करी पत्ता, गर्भवती महिलाओं के लिए है काफी फायदेमंद …
Samsung The Frame Tv 2022 की कीमत
द फ्रेम टीवी 2022 एडिशन के 43 इंच मॉडल की कीमत 61,990 रुपए, 50 इंच मॉडल की कीमत 73,990 रुपए, 55 इंच मॉडल की कीमत 91,990 रुपए और 65 इंच मॉडल की कीमत 1,27,990 रुपए और 75 इंच मॉडल की कीमत 2,99,990 रुपए है. यह नए टीवी सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट,अमेजन, फ्लिपकार्ट और सभी देश भर के मुख्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक