Raipur Breaking News: प्रतीक चौहान. रायपुर. अब घुटने की फुल्ली ऑटोमेटिक टेकनिक से सर्जरी कराने के लिए कही और जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि जल्द ही ये सुविधा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मिलने वाली है. देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में अगले महीने यानी नवंबर से ये सुविधा मरीजों को मिलने वाली है.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर और आर्थोपेडिक डॉ सुनील खेमका और आर्थोपेडिक सर्जन डॉ प्रीतम अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ ही नहीं मध्य भारत का एक मात्र ये अस्पताल होगा जहां फुल्ली ऑटोमेटिक तकनीक से घुटने की रोबोटिक सर्जरी होगी. डॉ खेमका और डॉ अग्रवाल ने बताया कि इसके अगले चरण में हिप की रोबोटिक सर्जरी करने की तैयारी है. (यहां Click कर सुने क्या कहा डॉ खेमका ने क्या कहा) 🤏🤏🤏
रोबोट कैसे करेगा सर्जरी ?
अब सवाल ये है कि रोबोट ये सर्जरी कैसे करेगा ? इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ खेमका ने बताया कि जिस मरीज की सर्जरी होनी है उसका सबसे पहले सीटी स्कैन और अन्य जांचे होगी. इसके बाद पूरी प्लानिंग होगी और सर्जन मरीज के पैरों और घुटने के एंगल के हिसाब से रोबोट में प्लानिंग फिल करेंगे और इसके हिसाब से ही इम्प्लांट की साइज निर्धारित होगी. इसमें अलाइंमेंट मेजरमेंट भी होगा. डॉ प्रीतम अग्रवाल बताते है कि इस रोबोटिक सर्जरी में रोबोट पूरी प्लानिंग देने के बाद वर्चवल तरीके से पहले सर्जरी कर लेता है. यदि इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या नजर आती है तो उसे पहले ही ठीक कर लिया जाता है. इस सर्जरी को सबसे सेफ डॉ खेमका और डॉ अग्रवाल ने बताया है. इसकी सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि ये सर्जरी पेनलेस होगी और मरीज की रिकवरी भी तेजी से होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Bihar News: वैशाली के एसपी ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से घायलों को भेजा अस्पताल, फिर…
- ग्वालियर पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में होंगे शामिल, भारत विरोधी साजिश के पीछे राहुल को बताया जिम्मेदार
- पंचायत भवन में सरपंच की ‘अश्लील पंचायत’: हाथों में शराब, फिल्मी गानों पर लड़कियों का अश्लील डांस, Video Viral
- OTT पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर Arun Govil ने पूछा सवाल, कहा- परिवार के साथ बैठकर देखना दुश्वार …
- Lakhimpur kheri Case: पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने का आरोप, SC ने मांगा जवाब