नई दिल्ली. बजट सत्र के दौरान संसद के कामकाज में आए बाधा के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिन का उपवास रखेंगे. पीएम मोदी के अलावा अमित शाह और बीजेपी के दूसरे सांसद भी उपवास पर रहेंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी ने देशभर में दलितों पर अत्याचार का आरोप लगाकर उपवास किया था. हालांकि दिल्ली में उपवास के पहले राज्य के कांग्रेस नेताओं द्वारा छोलू भटूरे खाने से कांग्रेस की अच्छी खासी फज़ीहत हुई थी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस दौरान कर्नाटक के हुबली में होंगे और वह वहीं इस विरोध में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि उनका उपवास सांकेतिक होगा. बीजेपी ने संसद के कामकाज में आए बाधा के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया था. बीजेपी नेता ने बताया कि पीएम मोदी इस दिन अपने दफ्तर में काम करेंगे, लेकिन वह उपवास पर रहेंगे.