सक्ती. जिले में एक महिला ने आज फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट सक्ती के बाहर जहर खाया खा लिया है. महिला को सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला की स्थिति ठीक बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि, महिला जिले के डभरा क्षेत्र की है. महिला का दुष्कर्म के मामले में प्रकरण सक्ती के फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट में चल रहा था, जिसमे कोर्ट ने आरोपी को बरी कर दिया था. जिससे दुखी होकर महिला ने ये कदम उठाया है. डॉक्टरों का कहना है कि, फिलहाल महिला की स्थिति ठीक है. मामले में सक्ती तहसीलदार महिला का कथन लिया है.