India beat Sri Lanka in women’s Asia Cup: स्पोर्ट्स डेस्क. जेमिमा रोड्रिग्स की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करियर की सर्वश्रेष्ठ 76 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने शनिवार के सिलहट में खेले जा रहे महिला एशिया कप के शुरुआती मैच में श्रीलंका के खिलाफ 41 रन से जीत दर्ज की. जेमिमा ने 53 गेंद की अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 1 छक्का जड़ा जिससे भारत ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 6 विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया. विकेट पर कम उछाल के कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटककर श्रीलंका को 18.2 ओवर में 109 रन के अंदर समेट दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने सभी तीनों विभागों में श्रीलंकाई टीम से काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाया, हालांकि बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद उनकी शुरूआत अच्छी नहीं रही.
सलामी बल्लेबाज स्मृति मानधना और शेफाली वर्मा सस्ते में पवेलियन लौटे
उप कप्तान स्मृति मानधना (10) आउट होने वाली पहली खिलाड़ी रहीं जबकि उनकी साथी सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (6) की समस्या कायम रही और वह स्पिनर ओशादी राणासिंघे (32 रन देकर 3 विकेट) का पहला शिकार बनी. कलाई की चोट से वापसी कर रहीं जेमिमा शुरू से ही नियंत्रण बनाए थीं और उन्होंने खूबसूरती से बेहतरीन टाइमिंग से रन जुटाए. वह प्रत्येक ओवर में गेंद को सीमारेखा के पार कराती रहीं और उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजी आक्रमण के खिलाफ मैदान के चारों ओर रन बटोरे. जेमिमा ने 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर (30 गेंद में 33 रन) के साथ मिलकर भारत को 100 रन के पार पहुंचाया. इन दोनों ने 71 गेंद में 92 रन बनाए.
जीवनदान का फायदा नहीं उठा सकीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत भी खतरनाक दिख रही थीं जिन्हें 15 ओवर में जीवनदान मिला जब सुगंधिका कुमारी (26 रन देकर 1 विकेट) ने उनका कैच छोड़ दिया. हालांकि यह भारतीय इसका फायदा नहीं उठा सकीं और अगले ओवर में राणासिंघे ने उन्हें स्टंप आउट कराया. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में वापसी करते हुए कई विकेट निकाले. जेमिमा तेजी से रन जुटा रही थीं और वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में करियर के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 72 रन के स्कोर को पीछे छोड़ने में सफल रहीं. पर उनकी शानदार पारी चामरी अटापट्टू (8 रन देकर 1 विकेट) की धीमी और नीची गेंद पर खत्म हुई. दयालन हेमलता ने फिर अंत में नाबाद 13 रन बनाए जबकि ऋचा घोष (9) ने एक छक्का जड़ा. श्रीलंकाई स्पिनरों ने राणासिंघे की अगुआई में अच्छा प्रदर्शन किया.
अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम श्रीलंकाई बल्लेबाज
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने शानदार शुरुआत की और पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह पर 13 रन जुटा लिए. लेकिन श्रीलंकाई टीम इस लय को जारी नहीं रख सकी और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (15 रन देकर 2 विकेट) को अनुभवी चामरी अटापट्टू (5) का महत्वपूर्ण विकेट मिला. विकेटों के बीच श्रीलंकाई बल्लेबाजों का तालमेल काफी खराब रहा जिसका भारतीय टीम ने पूरा फायदा उठाया. दीप्ति ने मेलशा शेहानी (9) के रन आउट किया लेकिन सलामी बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा (26) ने आक्रामक खेलना जारी रखा, पर वह भी 8वें ओवर में रन आउट हो गईं. जरूरी रन गति बढ़ रही थी जिससे श्रीलंकाई टीम दबाव में आ गई.
पूजा वस्त्राकर और डायलन हेमलता ने दिए करारी झटके
पूजा वस्त्राकर (12 रन देकर 2 विकेट) ने नीलाक्षी डिसिल्वा (3) और कविशा दिलहारी (1) को लगातार ओवरों में आउट किया जिससे श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 61 रन हो गया. हालांकि हसिनी परेरा (30) ने विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी (5) और ओशिदी राणासिंघे (11) के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. लेकिन स्पिनर हेमलता (15 रन देकर 3 विकेट) ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करते हुए 3 विकेट झटके जिससे भारत ने जीत से एशिया कप अभियान शुरू किया.