स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला जारी है। जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 203 रन का बड़ा टारगेट रखा है।
टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, चेन्नई की कप्तानी एम एस धोनी कर रहे हैं, तो वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी दिनेश कार्तिक।
कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए। कोलकाता की ओर से आज आंन्द्रे रसेल शो देखने को मिला, रसेल ने आज ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जो हर किसी को याद रहेगी, रसेल ने अपनी पारी में चौके 1 ही लगाया, लेकिन सिक्सर ज्यादा उड़ाए, कोलकाता की ओर से आंन्द्रे रसेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए, रसेल ने 36 गेंद में नाबाद 88 रन बनाए, अपनी पारी में 11 सिक्सर उड़ाए, इसके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने 25 गेंद में 26 रन बनाए, कार्तिक ने 1 सिक्सर लगाया। हलांकि आज के मैच में सुनील नारिने कुछ खास नहीं कर सके , लेकिन 2 सिक्सर जरूर लगाए, पारी की शुरुआत करने आए नारिने ने 4 गेंद में 12 रन बनाए, क्रिस लिन ने 16 गेंद में 22 रन की पारी खेली, इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली, जिसमें 3 सिक्सर उड़ाए, लय में नजर आ रहे थे, लेकिन थोड़ी अनलकी रहे और रन आउट हो गए, नीतिश राणा ने 14 गेंद में 16 रन बनाए, रिंकू सिंह 4 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए।
चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी
चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने शुरुआत तो बेहतरीन की, लेकिन पूरे 20 ओवर इसे बरकरार नहीं रख पाए, आंन्द्रे रसेल के आते ही मानो सबकुछ बदल गया,रसेल ने बल्लेबाजी शुरू की तो हर गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आ रहा था, सुपरकिंग्स के गेंदबाजों में शेन वाटसन ने जरूर 2 विकेट निकाले, लेकिन महंगे साबित हुए, हरभजन सिंह, शर्दुल ठाकुर, और रवींन्द्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला, चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह टीम के मेन गेंदबाज ब्रावो का पिट जाना रहा, ब्रावो बहुत महंगे साबित हुए, ब्रावो ने 3 ओवर में ही 50 रन लुटा दिए, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से ब्रावो डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, और लगातार बेहतरीन गेंदबाजी भी करते हैं, लेकिन आज के मैच में जमकर पिटे।
चेन्नई के सामने बड़ी चुनौती
वैसे एक तरह से देखा जाए तो अब चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने बड़ी चुनौती है, क्योंकि ये टारगेट पहाड़ जैसा है, हलांकि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। अगर चेन्नई सुपरकिंग्स को ये मुकाबला जीतना है, तो सलामी जोड़ी वाटसन और रायुडू को बेहतरीन और तूफानी शुरुआत देनी होगी, वाटसन को बड़ी पारी खेलनी होगी, तो वहीं रैना को भी जिम्मेदारी पूर्वक खेलना होगा, इतना ही नहीं आखिरी में मैच को फिनिश करने के लिए रसेल की तरह ही ब्रावो को भी आतिशी पारी खेलनी पड़ेगी, तभी चेन्नई सुपरकिंग्स जीत सकती है। क्योंकि कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी ही मजबूत नहीं है, गेंदबाजी भी कमाल की है, टीम के पास रसेल के तौर डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं, इसके अलावा सुनील नारिने जैसा फिरकी गेंदबाज है, विनय कुमार हैं, कुलदीप यादव, पीयुष चावला जैसे टी-20 के एक्सपर्ट फिरकी गेंदबाज हैं, कुर्रन नए गेंदबाज खेल रहे हैं, एक तरह से देखा जाए तो कोलकाता के पास गेंदबाजी के लिए भी कई ऑप्शन हैं जो चेन्नई सुपरकिंग्स को इतनी आसानी से रन बनाने नहीं देंगे। अब देखना ये है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज किस तरह का खेल दिखाते हैं।