लखनऊ. वैसे आदमी फ्लाइट में सफर सुविधा, समय औऱ सहूलियत के लिए करता है. लगता है आजकल कुछ कंपनियों ने भले ही किराये में रियायत न दी हो लेकिन सुविधाओं का स्तर वाकई में गिरा दिया है.

इन दिनों इंडिगो एयरलाइंस एक के बाद एक बुरी वजहों से चर्चा में आ रही है कहीं लोगों का कंपनी के फ्लाइट अटेंडेंट के साथ झगड़ा हो रहा है कहीं बीच रास्ते कंपनी के प्लेन खराब हो जा रहे हैं. इसी कड़ी में ताजा कारनामा लखनऊ में हुआ है.

दरअसल आज लखनऊ से बैंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में एक डाक्टर सौरभ राय सवार हुए. उनको सवार होने के कुछ ही मिनटों में प्लेन के अंदर मौजूद मच्छरों ने काट-काटकर परेशान कर दिया. जब डाक्टर राय ने इसकी शिकायत प्लेन के स्टाफ से की तो प्लेन के स्टाफ ने उनका कालर पकड़कर प्लेन से नीचे उतार दिया. इसके बाद एयरपोर्ट पर काफी हंगामा हुआ.

बात यहीं खत्म नहीं हुई, इंडिगो की ही फ्लाइट में लखनऊ से दिल्ली जा रहे एक औऱ यात्री ने बकायदा ट्वीट कर कहा कि पूरा प्लेन मच्छरों से भरा पड़ा था. मैंने इस बारे में स्टाफ से बात भी की लेकिन उनका रवैय्या बेहद बुरा था.

उधर कंपनी ने इन दोनों घटनाओं के बाद आनन-फानन में अपना पक्ष भी सामने रखा और मामले की लीपापोती की. उधर इंडिगो के प्लेन में लखनऊ में इस कदर तमाशा हुआ कि विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.