शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद कांग्रेस एमपी में शराबबंदी (prohibition) करेगी। साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव घोषणापत्र (assembly election manifesto) में भी कांग्रेस इसे शामिल करेगी। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी (Congress MLA Kunal Choudhary) ने इसकी जानकारी दी है।
चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश को नशे का प्रदेश बनाकर रख दिया है। बीजेपी ने नशा माफिया को संरक्षण दिया है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद एमपी में कांग्रेस शराबबंदी करेगी। अपने वचन पत्र में भी शराबबंदी को शामिल करेगी। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के मंत्री शराबबंदी को लेकर केवल बयानबाजी कर रहे हैं। इसलिए मध्यप्रदेश उड़ता मध्यप्रदेश बन गया है।
वहीं कांग्रस के शराबबंदी वाले बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शराबबंदी को लेकर मंत्री विश्वास सांरग (Minister Vishwas Sarang) ने कांग्रेस नेताओं को खुला चैलेंज दिया है। मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि कांग्रेस नेता सामने आकर शपथ के साथ बोले की वो शराब से दूर हैं। हम शराब से दूर हैं। शपथ के साथ बोलने को तैयार हैं हम लोग नशे के विरोधी है। कांग्रेस ढकोसला बाजी करती है। कांग्रेस नेताओं ने 15 महीनों में घर-घर शराब पहुंचाई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक