ग्लोबल मार्केट में तेजी आने से मंगलवार को शेयर बाजार में गज़ब का उछाल देखने को मिला है. 30 शेयरों वाला बीएसई (BSI) सेंसेक्स 717.84 अंक चढ़कर 57,506.65 के स्तर पर खुला. वहीं 50 शेयरों वाले एनएसई(NSI) निफ्टी ने भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार शुरू किया और यह 260 अंक चढ़कर 17,147.45 के स्तर पर खुला. आज सेंसेक्स और निफ्टी के सभी शेयरों में तेजी देखने मिल रहा.
कारोबारी सिजन के दौरान सुबह सेंसेक्स 1079.58 अंक की तेजी के साथ 57,868.39 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी में 302.10 अंक की रिकॉर्ड तेजी देखी गई और यह 17,189.45 अंक पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयर कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्यादा करीब 4.30 प्रतिशत की तेजी इंडसइंड बैंक के शेयर में देखी गई. निफ्टी के टॉप गेनर्स में INDUSIND BANK, HINDALCO, BAJAJ FINANCE, JSW STEEL और L&T का शेयर देखे गए
वहीं ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में हफ्ते और महीने के पहले कारोबारी दिनों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है. डाउ जोंस (Dow Jones) 765 अंक की उछाल के साथ 29,491 और नैस्डैक 240 अंक चढ़कर 10,815 के स्तर पर पहुंच गया. S&P 500 में भी 2.59% की तेजी है. अमेरिकी बाजार का असर एशियाई बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. SGX निफ्टी 250 अंक मजबूत होकर 17,100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- खाकी की गुंडागर्दी! पुलिस ने महिला को बाल पकड़कर खींचा, देखती रही महिला कॉन्स्टेबल, यही है UP सरकार का महिलाओं के प्रति सम्मान?
- विदेशी डेलिगेट्स पहुंचे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मांडू, भारतीय परंपरा के अनुसार किया स्वागत, लाइट एंड साउंड शो में होंगे शामिल
- CM डॉ. मोहन ने UK में निवेशकों को किया आमंत्रित, राउंड-टेबल और वन-ऑन-वन बैठक में निवेश पर की विस्तृत चर्चा
- ‘गजवा ए हिंद नहीं, अब चलेगा भगवा ए हिंद’: इंदौर में लगे पोस्टर से सियासी पारा हाई, कांग्रेस ने सांप्रदायिकता भड़काने का लगाया आरोप, सुप्रीम कोर्ट से कर डाली ये मांग…
- रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे भनवारटंक रेल हादसे की जांच, 23 डिब्बे समेत इंजन हुए थे डिरेल