कवर्धा। मुख्यमंत्री के बेटे और राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेंगाखार में ना केवल संगठन की बैठक ली, बल्कि उन्होंने वहां रात भी बिताई. दरअसल अभिषेक सिंह सोमवार को कबीरधाम जिले के दौरे पर थे. उनके साथ वनमंत्री महेश गागड़ा भी दौरे पर थे. पांडातराई में कार्यक्रम खत्म होने के बाद झलमला में पुलिस चौकी का शुभारंभ करने के अलावा करोड़ों रूपए की विकास योजनाओं के भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए.
इसके बाद रेंगाखार के जंगलों में अभिषेक सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की. चौपाल के दौरान अभिषेक सिंह ने ना केवल ग्रामीणों की समस्याओं को सुना बल्कि मौके पर ही ज्यादातर समस्याओं का निदान भी कराया. चौपाल खत्म होने के बाद अभिषेक ने रेंगाखार के जंगल में ही बने रेस्ट हाउस में रात बिताई.
इससे पहले रेंगाखार में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर अभिषेक सिंह ने कहा कि भोरमदेव टाइगर रिजर्व को प्रोजेक्ट बनाने के लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति नहीं देने का निर्णय लिया है. यह निर्णय वनांचल क्षेत्र में रहने वाले रहवासियों के हित को ध्यान में रखकर किया है. अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट एरिया में बनाई जा रही 200 करोड़ की लागत की सड़क ही इस बात का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक प्रत्येक गरीब परिवार को योजना का लाभ पहुंचाकर पक्का मकान देने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना से गांवों की तस्वीर बदल रही है. अभिषेक सिंह ने राशन कार्ड, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना जैसी तमाम योजनाओं की जानकारी दी.