Contact Lenses: Face की खूबसूरती को और निखरने के लिए कुछ लोग कॉनटेक्ट लेंस (Contact Lenses) का use करते हैं तो कुछ लोग नजर का चश्मा लगाने से कतराते हैं और लेंस use करते हैं. ये कॉनटेक्ट लेंस भले ही चश्मे का वजन कम कर दे, लेकिन कॉनटेक्ट लैंस (Contact Lenses) इस्तेमाल करते समय बहुत carefull होना जरूरी है, नहीं तो आंख के लिए ये बहुत नुकसान देह हो सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान (Contact Lenses)

1- contact लेंस के लिए सबसे importent बात जो आपको ध्यान रखनी चाहिए, वो ये की लेंस बहुत अच्छे ब्रांड का लें.

2- लेंस खरीदने से पहले अपने eye speclist से सलाह जरूर लें.

3- कभी भी लेंस पहन कर सोने की गलती ना करें, क्योंकि इससे आंख में जलन, सूजन, संक्रमण की problem हो सकती है.

4- नहाते समय, स्विमिंग करते समय भूल कर भी लेंस न लगाएं.

5- आंखों में जब भी लेंस apply करें, उससे पहले हाथ अच्छी तरह से पानी से wash करके सुखा लें, फिर लेंस को हाथ लगाएं.

5- जब आप लेंस पहन रहे हैं, तो अपनी आंखों को बिलकुल भी रगड़ें नहीं, क्योंकि इससे नुकसान हो सकता है.

6- लेंस लगाने के बाद आंख पर ज्यादा makeup न लगाएं, क्योंकि इससे भी आंख में redness की शिकायत हो सकती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus