शब्बीर अहमद,भोपाल/कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एयरपोर्ट पर एक महिला फर्जी टिकट के साथ पकड़ाई है. इंडिगो फ्लाइट से यात्रा करने के लिए टिकट में डेट चेंज कर छेड़छाड़ की थी. इधर जबलपुर में बदमाशों ने युवती पर ज्वलनशील स्प्रे डाल दिया. जिसके बाद कोतवाली थाने में हिन्दू संगठनों और भाजपा नेताओं ने हंगामा किया. पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.
भोपाल एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट के साथ पकड़ाई महिला
दरअसल भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने एक महिला को फर्जी टिकट के साथ पकड़ा है. महिला भोपाल से बेंगलुरु की यात्रा करने जा रही थी. फ्लाइट की टिकट में डेट चेंज कर दिया था. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 9.30 बजे रवाना होती है. उससे पहले ही महिला पकड़ लिया गया और गांधीनगर पुलिस को सौंप दिया गया है.
जबलपुर में बदमाशों ने युवती पर डाला ज्वलनशील स्प्रे
जबलपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवती पर ज्वलनशील स्प्रे डाल दिया. जिससे वो जलन के चलते चिखने लगी. बीती रात दुर्गा पांडाल में दर्शन करने गई थी, तभी यह हुई है. घटना के बाद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़ लिया. हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली थाने में हिन्दू संगठनों और भाजपा नेताओं ने हंगामा किया. पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक