अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में तीर्थ दर्शन के लिए 17 जिलों के 5 हजार बुजुर्ग आज रवाना होंगे। इन्हें कामाख्या, रामेश्वरम, अयोध्या, वाराणसी, तिरुपति और पुरी की तीर्थयात्रा करवाई जाएगी। एमपी के इन जिलों से शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, बैतूल, विदिशा, सीहोर, इंदौर, धार, उज्जैन, बालघाट, मण्डला, जबलपुर, डिंडौरी के बुजुर्ग तीर्थ यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सरकार प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थदर्शन करवा रही है। योजना के तहत तीर्थदर्शन का पूरा खर्चा सरकार उठाती है।
मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती से जुडी अच्छी खबर आई है। मिडिल स्कूल के लिए आज से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के चयनित शिक्षकों की रिक्त पदों पर भर्ती होगी। आज से 16 अक्टूबर तक प्रक्रिया जारी रहेगी। स्कूल शिक्षा विभाग मिडिल स्कूल के रिक्त पदों को भरेगा। ऑनलाइन पोर्टल https://t.co/9hUhllsmLE पर प्रोफाइल पंजीयन कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए पहले से प्रोसेस जारी है।
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर नहीं थम रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें
दमोह, छतरपुर, देवास और रामगढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट शामिल है। करीब एक दर्जन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट में भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, गुना, अशोकनगर, पन्ना, सतना रीवा शामिल है। वहीं उज्जैन, खंडवा, रतलाम, इंदौर, जबलपुर, धार, झबुआ और मंडला में येलो अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल में भी देर रात से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। अभी दो से तीन दिन तक प्रदेश में बारिश से राहत नहीं मिलेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक