पंजाब में पाकिस्तानी ड्रोन और ड्रग्स तस्करी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अब सीमावर्ती गांवों में बीएसएफ (BSF) ने इसके खिलाफ मुहिम चलाई है. इसके तहत BSF गुरदासपुर में ड्रोन और नशे के तस्करों की सूचना देने वाले को 1 लाख का इनाम दिया जाएगा. BSF ने ये जानकारी दी है.
BSF के गुरदासपुर सेक्टर के DIG प्रभाकर जोशी ने बताया कि पहले कुछ जगह पर ये मुहिम शुरू की गई थी. अब आसापास के सभी सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और ड्रग्स के रिसीवर की जानकारी देने वाले को भी 1 लाख का इनाम दिया जाएगा. ड्रोन के जरिए तस्करी रोकने के लिए DIG गुरदासपुर ने एक लाख रुपये इनाम देने के पोस्टर बॉर्डर पर बसे गांवों में लगवा दिए हैं.
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
BSF अधिकारियों ने जनता से अपील की है और पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन और नशे के रिसीवर के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. कोई भी व्यक्ति 9417809047, 9417901144, 9417809014, 9417809018, 9417901150, 01812233348, 9417901153 नंबरों पर जानकारी साझा कर सकता है. इसके अलावा हेरोइन पकड़वाने वाले को भी इनाम दिया जाएगा.
110 से ज्यादा घुसपैठ की घटना देखी गई
BSF गुरदासपुर सेक्टर के DIG प्रभाकर जोशी ने कहा कि जानकारी देने वालों के नाम पूरी तरह से गुप्त रखे जाएंगे. ये मुहिम बॉर्डर पार से आने वाले ड्रग्स और ड्रोन की गतिविधियों को रोकने के लिए चलाई जा रही है. जानकारी के मुताबिक एक साल में पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा में 110 से ज्यादा ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं देखी गई हैं, जिनमें से सिर्फ 7 को ही BSF द्वारा मार गिराया गया है. अक्सर पंजाब सीमा पर हथियार और ड्रग्स भेजने के लिए पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन का सहारा लेते हैं.
इसे भी पढ़ें :
- ‘तो आज हमें लड़ना नहीं पड़ता’, अजमेर दरगाह में होने वाले सर्वे के लिए नेहरू को ठहराया जिम्मेदारा
- मार्गशीर्ष अमावस्या 2024: पितरों को प्रसन्न कर पितृ दोष से पाएं मुक्ति, इस दिन भगवान विष्णु और शनिदेव की पूजा का भी विशेष महत्व
- CRPF में पांच साल के लिए डेपुटेशन पर IPS आरएन दास, DIG की संभालेंगे जिम्मेदारी
- PWD अधिकारी पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया सस्पेंड, ये रही वजह
- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के बाद ‘जुड़ोगे तभी बचोगे’ का नारा : हिंदू एकता पदयात्रा में राजा भइया ने नए नारे के साथ भरी हुंकार, बांग्लादेश को लेकर कही ये बात
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक