नई दिल्ली. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति को 28 करोड़ रुपये की एक iPhone वॉच और सात महंगी घड़ी (जिनमें से एक हीरा जड़ा है) की तस्करी (watch smuggling) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री को APIS प्रोफाइलिंग के आधार पर पकड़ा गया है.
अधिकारी ने कहा कि सात बेहद कीमती घड़ियों की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. चार में से एक सोने से बनी है और उसमें हीरे जड़े हुए हैं. इसके अलावा हीरा जड़ा हुआ एक सोने का कंगन और एक iPhone वॉच भी बरामद किया गया.
28 करोड़ से ज्यादा है कीमत
अधिकारी ने कहा कि सामान की विस्तृत जांच और यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान जैकब एंड कंपनी, पियागेट लाइमलाइट स्टेला, रोलेक्स ऑयस्टर, हीरे जड़ित सोने का एक ब्रेसलेट और एक iPhone सहित कुल सात घड़ियां बरामद हुई हैं. इन सबकी कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार 864 रुपये आंकी गई है.
सीमा शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज
बरामद माल सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है. यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है. क्योंकि उसके द्वारा किया गया अपराध (watch smuggling) गैर-जमानती है और सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 135 के तहत आता है.
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक