IND vs SA 1st ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 1st ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हरा दिया. इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. लखनऊ में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 250 रन का टारगेट दिया था. लेकिन भारत ने 8 विकेट पर 240 रन ही बनाए.
पहले बैटिंग करने के साथ साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही. 40 ओवर के इस मैच में प्रोटियाज ने चार विकेट गंवाकर 249 रन बनाए. तो वहीं भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए. कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन (65 गेंदों में 74) और डेविड मिलर (63 गेंदों में 75) ने 106 गेंदों में 139 रन बनाए, जिससे 40 ओवर में प्रोटियाज ने चार विकेट खोकर इस आंकड़े को 249 रन तक पहुंचाया.
10 ओवर हुए कम
1.30 बजे के बाद 2:45 पर टॉस के बाद 3 बजे मैच शुरू होना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते नहीं हो सका था. बारिश रुकी, फिर करीब 3.40 को टॉस हुआ. हलांकि मैच देरी से शुरू होने के कारण 10-10 ओवर कम भी किए गए.
ये थे आमने-सामने
भारत की ओर से शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान मैदान में थे.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से यानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी ने मैच खेला.
इसे भी पढ़ें :
- ‘एक देश, एक चुनाव’ लोकतंत्र के खिलाफ, एकतंत्री सोच का बहुत बड़ा षड्यंत्र है- अखिलेश यादव
- Today’s Top News: CM साय ने सरकार के एक साल का रिपोर्ट कार्ड किया पेश, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को किया ढेर, राजधानी में 30 करोड़ की जमीन की 3 करोड़ में डील, सुरक्षा करने वाला ही निकला चोर, SI सहित 341 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव में कटा बवाल: कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, जानें क्या है विवाद की वजह
- पंडवानी गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई की मदद के लिए सामने आईं डॉ. यास्मीन सिंह
- 18 साल के डी गुकेश ने सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनकर रचा इतिहास, सीएम नीतीश और तेजस्वी ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक