कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए ग्वालियर से युवाओं के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया है। सागर में आज से 20 अक्टूबर तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इस भर्ती रैली में ग्वालियर चंबल अंचल से भी करीब 25 हजार से ज्यादा युवा शामिल होंगे।
बीती रात दो हजार से ज्यादा युवा ट्रेनों के जरिए ग्वालियर से सागर के लिए रवाना हुए। ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सागर और बीना की ओर जाने वाली गाड़ियों में अग्निवीर सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवा सवार होकर जाते रहे। ग्वालियर से युवा ट्रेनों के स्लीपर कोच में सवार होकर रवाना होते रहे जिससे यात्रियों और इन युवाओं के बीच नोकझोंक भी होती रही। हालांकि ग्वालियर रेलवे स्टेशन से रवाना होने के दौरान इन युवाओं ने कहा कि उनकी तैयारी जबरदस्त है।
युवाओं ने अपने साथियों से ट्रेनों में या भर्ती के दौरान किसी तरह का उत्पात न करने की अपील की है। युवाओं का कहना है कि वह 3 साल से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। इस बार जब मौका मिला है तो वह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहेंगे। सागर में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को देखते हुए ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट है। यहां पर जीआरपी और आरपीएफ के करीब 150 से ज्यादा जवान सुरक्षा के मद्देनजर तैनात थे। वहीं सागर बीना की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी अतिरिक्त फोर्स बढ़ाया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक