कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश की राजनीति में सत्ता पक्ष बीजेपी और विपक्ष कांग्रेस नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप तो कोई नई बात नहीं है। राजनीति और सार्वजनिक जीवन में आरोप प्रत्यारोप लगते ही रहते है। इसी कड़ी में राजनीति से इतर एक सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के मंत्री ओपीएस भदौरिया के बिगड़े बोल सामने आया है।
एमपी के मंत्री ओपीएस भदौरिया का अजीबोगरीब बयान चर्चा में है। उन्होंने एक सामाजिक कार्यक्रम में मंच से कहा कि क्षत्रिय समाज का राज पूरी पृथ्वी पर होगा। क्षत्रिय किसी भी दल में हो, हम उसका साथ देंगे।ग्वालियर चंबल में आज क्षत्रियों का राज है। वे यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया कि ब्राम्हणों ने क्षत्रियों का शोषण किया है।
बता दें कि ग्वालियर चम्बल क्षत्रिय महासभा का दशहरा मिलन समारोह आयोजन में मंत्री ओपीएस भदौरिया बोले रहे थे। वहीं नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
इसी तरह बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी ने कुछ दिन पहले रामलीला के मंच से नाम लिए बगैर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को रावण कहा था। अब बीजेपी सरकार के मंत्री ने क्षत्रिय समाज के मंच से स्वजातीय नेता प्रतिपक्ष का बचाव किया। अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक पर ब्राम्हण होने के नाते विरोध किया। कहा कि- हमारे समाज के नेताओं को रावण कहे ये बर्दाश्त नहीं।
मंत्री ने दी सफाई
मीडिया में मामला आने के बाद ब्राह्मणों को लेकर दिए बयान पर मंत्री ओपीएस भदोरिया ने सफाई दी है। मंत्री भदौरिया बोले- मेरे बयान को गलत तरीके से तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। मेरा आशय अंग्रेज और मुगलों की तरफ था ब्राह्मण समाज की तरफ नहीं। ब्राह्मण समाज ज्ञानी है, विद्वान है, मर्मज्ञ है और ब्राह्मण समाज ही समाज का मार्गदर्शन करता है। मैं सदैव ब्राह्मण समाज का सम्मान करता हूं। कुछ राजनीतिक विरोधियों ने इसको इस तरह से पेश करके मेरी छवि खराब करने की कोशिश की है। मैं ब्राह्मणों का सम्मान करता था और करता रहूंगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक