मुंबई की एक लोकल ट्रेन में सीट को लेकर महिलाओं में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक महिला पुलिस कॉन्सटेबल भी घायल हो गई. यह घटना ठाणे से पनवेल जा रही एक लोकल ट्रेन की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच पहले बहस होती है, फिर देखते ही देखते उनके बीच हाथापाई शुरू हो जाती है. इस मामले में दोनों महिलाओं ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

इस मामले में वाशी रेलवे स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर एस कटारे ने बताया कि ठाणे से लोकल ट्रेन में एक महिला अपनी पोती के साथ सवार हुई थी. वहीं एक अन्य महिला ने कोपरखैरणे में ट्रेन पकड़ी थी. तीनों सीट खाली होने का इंतजार कर रही थीं. तुर्भे स्टेशन पर एक सीट खाली हुई तो दादी ने अपनी पोती को सीट दिलाने का प्रयास किया. हालांकि उसी समय दूसरी महिला ने भी सीट पर बैठने की कोशिश करने लगी. महिला यात्री उसे मना किया, लेकिन वह नहीं मानी. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया और कुछ ही देर में मारपीट शुरू हो गई.

https://twitter.com/Mandeep36412350/status/1578251809730150400

इसे भी पढ़ें –

साधुओं से मारपीट मामला : 4 लोग गिरफ्तार, वीडियो देखकर बाकी आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

दिग्गज अभिनेता का निधन : 79 साल की उम्र में अरुण बाली ने ली अंतिम सांस, इन फिल्मों और टीवी शो में निभाया है अभिनय…

उत्तरकाशी हादसा : अब तक 19 की मौत, 13 अब भी लापता, 70 घंटे से जारी है रेस्क्यू 

CG BREAKING : रायपुर मंडल के नए रेल प्रबंधक होंगे संजीव कुमार

BREAKING NEWS : ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 35 जगहों पर छापेमारी