गोल्ड कोस्ट. कॉमनवेल्थ गेम्स के रेसलिंग इवेंट में भारत को अब तक दो मेडल मिल चुके हैं. रेसलर बबिता कुमारी फोगाट ने सिल्वर और राहुल अवारे गोल्ड जीता है. भारत इस कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 13 गोल्ड समेत 27 मेडल जीत जीत चुका है. भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है.
पहलवान सुशील कुमार 74 किग्रा फ्रीस्टाइल में फाइनल में पहुंच गए हैं. उनका स्वर्ण या रजत पदक जीतना तय हो गया है. हालांकि उनकी कोशिश सोना जीतने की होगी.
दिन का पहला पदक राहुल अवारे ने जीता. उन्होंने 57 किग्रा फ्री-स्टाइल में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. शूटिंग में तेजस्विनी सावंत ने भारत को रजत पदक दिलाया. उसके बाद कुश्ती में भारत का दिन का खाता खोलते हुए महिला वर्ग में बबीता फोगाट ने भी 53 किग्रा वर्ग में रजत पदक दिला दिया.
सुशील ने पाकिस्तान के बट को हराया
भारत के सुशील कुमार ने 74 किलोग्राम कैटेगरी स्पर्धा के फाइनल में एंट्री कर ली है. सुशील ने पहले मैच में कनाडा के जेवोन बालफोर को 11-0 से हराया। सुशील ने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के असद बट को 10-0 से पटखनी दी. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कोन्नूर इवांस फाउल कर गए और सुशील कुमार खिताबी मुकाबले में पहुंच गए.
किरण ने कैमरून की डैनिएली को हराया, सेमीफाइनल में हारीं
किरन ने 76 किग्रा फ्रीस्टाइल के अपने पहले मैच में कैमरून की डैनिएली सिनो उमेदे को 11-1 से हराया. हालांकि सेमीफाइनल में वह नाइजीरिया की ब्लेसिंग ओनिबुची से हार गईं.
राहुल ने पाक के बिलाल को 12-8 से शिकस्त दी
राहुल अवारे ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड के जॉर्ज राम को 11-0 से और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के थॉमस सिशिनी को 10-0 से हराया। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को 12-8 से शिकस्त दी।