नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बीते दिनों पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने सर्चिंग के दौरान डंप बरामद किया है। जिसके अंदर विस्फोटक सामग्री मिली है। मामला बालाघाट जिले की लांजी थाना क्षेत्र का है।
अनूपपुर सड़क हादसे में 3 की मौत: तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा, एक गंभीर घायल
जानकारी के मुताबिक लांजी थाने के ग्राम बोदालझोला में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस बीच 8 से 10 राउंड गोलियां चलाई गई, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद हॉक फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों ने सघन सर्चिंग अभियान चलाया। जिसमें नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर छुपा कर रखे गए डंप को बरामद किया गया।
नक्सलियों द्वारा इन सामग्रियों से कुकर बम बनाने की फिराक में थे। जिस पर जवानों ने पानी फेर दिया। वहीं इस मामले में एसपी समीर सौरभ ने बताया कि बरामद किए गए डंप में बारूद, वायर, नक्सली साहित्य समेत अन्य सामग्री प्लास्टिक के कंटेनर में रखकर जमीन में दबा दी गई थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक