अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में मनावता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां श्मशान घाट पर टीनशेड न होने के कारण परिजनों को तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

खरगोन दंगे के बाद PFI को खूब मिला चंदा: फंड करने वाले जांच एजेंसियों के रडार पर आए

सरकार के द्वारा तमाम योजनाएं क्यों न चलाई जा रही हो लेकिन, श्योपुर जिले के कुछ गांव ऐसे हैं जहां आज भी जितना विकास होना चाहिए उतना नहीं हुआ है। इन्ही में से एक गांव पार्वती बड़ौदा है, जो विजयपुर विकासखंड में आता है। यहां किंती खरे उम्र 70 वर्ष का दोपहर तीन बजे देहांत हो गया। जिसे अन्तिम संस्कार करने के लिए परिजनों के द्वारा शांति धाम ले जा रहे थे। लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए न तो रास्ता था और ना ही शांति धाम में टीनशेड की व्यवस्था थी। ऐसे में बारिश होने पर खेत मे तिरपाल लगाकर अन्तिम संस्कार करना पड़ा।

ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ मामला: सागर में कांग्रेस विधायकों पर FIR दर्ज, वीडी शर्मा ने कहा- बहन को न्याय मिलेगा, प्रियंका गांधी से पूछे कई सवाल

आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है। पिछले महीने ऐसा ही मामला इकलोद गांव से सामने आया था। जहां भी ऐसे ही हाल देखने को मिला। इन हालातों में लोग भी कहने लगे हैं कि हम हमेशा से ही सरकार की नाकामी को छुपाते रहते हैं, लेकिन सरकार या स्थानीय प्रशासन इस दिशा में ध्यान नहीं देता है।

MP में अवैध संबंध में सुहाग का कत्ल: पत्नी ने आशिक के साथ पति को सुला दी मौत की नींद, जानिए कैसे सुलझी मर्डर मिस्ट्री ?

वहीं जब इस मामले को लेकर विजयपुर सीईओ बलबीर कुशवाह से बात की तो उन्होंने भी वही रटा रटाया जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि यह संज्ञान में आया है। शांति धाम में टीन शेड नहीं है। वहां जल्द टीन शेड लगवाएंगे और रास्ता भी ठीक कराएंगे।

ट्रैफिक जवान पर जानलेवा हमला: भोपाल में चल समारोह के दौरान लड़कियों पर कमेंट्स कर रहे थे 2 युवक, आरक्षक ने रोका तो पेट में घोंप दिया चाकू

PM मोदी के लोकार्पण से पहले ‘महाकाल लोक’ का LALLURAM.COM पर देखिए अद्भुत दृश्य

https://fb.watch/g02iuaIE1P/

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus